Bihar-Up-Jharkhand

स्वस्थ होकर झारखंड की धरती पर शिक्षा मंत्री के आगमन से पारा शिक्षको में जगी वेतनमान की आस : नैनी प्रसाद गोराई

बंगाल मिरर, इन्द्रजीत यादव, जामताड़ा :    झारखंड के शिक्षा मंत्री  जगन्नाथ महतो के लगभग आठ माह बाद रांची लौटने पर पारा शिक्षकों में उम्मीद जगी है उक्त बातें पारा शिक्षक संघ के बारहघरिया सीआरसी अध्यक्ष नैनी प्रसाद गोराई  ने कही। श्री गोराई ने कहा कि  विधानसभा चुनाव जीतकर मंत्री बनने के तुरंत बाद से ही वह हमेशा पारा शिक्षको की हित की  बातें की है एवं सकारात्मक पहल को अग्रसर भी थे, लेकिन ये  पारा शिक्षको की बदनसीबी ही है कि जिस बैठक मे पारा शिक्षको की चिर परिचित मांग वेतनमान पर कोई ठोस फैसला होता ठीक उसी दिन मंत्री महोदय की  अचानक तबीयत खराब हो गई ।

नैनी प्रसाद गोराई

अब पुन: कोरोना को मात देकर मंत्री महोदय झारखंड की धरती पर पधारे है । पुनः एक बार पारा शिक्षकों की हेतु एवं मांगों पर सकारात्मक पहल होने की संभावना है श्री महतो जब से अस्पताल गए हुए थे तो  उनके कुशल होने और स्वस्थ होने की कामना पारा शिक्षक करते रहे। श्री गोराई ने कहा कि अल्प मानदेय में काम कर पारा शिक्षक बदहाल जिंदगी जीने को विवश है । पारा शिक्षकों ने वर्षों से स्थाईकरण एवं वेतनमान की मांग सरकार से करते आ रहे हैं लेकिन अब तक किसी भी सरकार ने सकारात्मक पहल नहीं की ।श्री गोराई ने जोर देकर कहा कि  शिक्षा मंत्री के झारखंड वापस आने पर अवश्य ही पारा शिक्षको की मांगे पूरी होने की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *