ASANSOLBihar-Up-JharkhandDURGAPUR

RPF ने 78 टिकट के साथ 4 को गिरफ्तार किया, बंगाल- झारखंड में छापेमारी

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल मंडल के आरपीएफ पोस्ट  द्वारा बंगाल- झारखंड में छापेमारी  रेलवे टिकट फर्जीवाड़ा( ई-टाउटिंग) के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के गुप्त सूचना के आधार पर, आसनसोल, जामताड़ा, मधुपुर और पानागढ़ में स्थित दुकानों, आउटलेट्स को व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग करके ई-टिकट बनाने में  शामिल लोगों पर कार्रवाई की गई। 
 इस तरह के अभियान के दौरान 4 आरोपितयों को गिरफ्तार किया गया और एक लाख चार हजार उनसठ रुपये के कुल 78 ई-टिकट के साथ जब्त किया गया। जो अवैध रूप से 7 लोगों के पर्सनल आईडी 3 आईआरसीटीसी एजेंट का आईडी उपयोग कर किया गया था।

देखें कहां हुई छापेमारी, कौन हुए गिरफ्तार

1. रॉय ज़ेरॉक्स, 11 माइल राधा मोहनपुर, पीएस-कांकसा, जिला-पश्चिम बर्धमान)।2. माँ ज़ेरॉक्स स्टाल, कोर्ट मोड़ रोड, एसबीआई / मुख्य शाखा जामताड़ा के पास।3.सारठ, रज़ा ऑनलाइन सेवा केंद्र: – सारठ पीएस,  देवघर।4. शर्मा एजेंसी, हटन रोड की, रासडांगा के पास, आसनसोल, पीएस-आसनसोल दक्षिण जिला-पश्चिम बर्द्धमानअभियान के दौरान निम्नलिखित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गयाकांकसा से  राजीव रॉय, जामताड़ा से अभय कुमार रॉय, सारठ
 से  अली रज़ा, आसनसोल से सुमित शर्मा को गिरफ्तार किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *