मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में एफसीआई में आइएनटीटीयूसी यूनियन का होगा गठन : राजू
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : शुक्रवार सीतारामपुर एफसीआई गोडाउन मे चलने वाली गाड़ी मालिकों के साथ आईएनटीटीयूसी के नेता राजू अहलूवालिया के साथ नियामतपुर न्यू रोड वॉर्ड 61 तृणमुल कार्यलय में तृणमूल नेता बदल पुइतंडी के नेतृत्व में एक बैठक हुई। बैठक में गाड़ी मालिकों के साथ एफसीआई गोडाउन के अधिकारियों के बीच विवाद मिटाने को लेकर चर्चा हुई। वही राजू अहलूवालिया ने कहा कि मैं मंत्री मलय घटक के आदेश पर आज सीतारामपुर एफसीआई गोदाम के गाड़ी मालिकों के साथ बैठक किया हूं।




जल्द ही एफसीआई गोदाम के जितने भी कर्मचारी और ड्राइवर है सभी इच्छुक है आईएनटीटीयूसी से जुड़ने के लिए। हम जल्द ही इन्हें मंत्री मलय घटक के हाथों झंडा पकड़ा के आईएनटीटीयूसी में शामिल कराया जायेगा। जिससे श्रमिकों के साथ कोई ठगी या जालसाजी नहीं होगी। हमरा श्रमिक संगठन श्रमिक के लिए हित के लिए काम करता है, श्रमिक के जुड़ने से संगठन और मजबूत होगी और श्रमिक को किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी। फिलहाल सीतारामपुर एफसीआई गोडाउन कांग्रेस श्रमिक नेता राजीव सिन्हा की संगठन हैं।