ASANSOL

Asansol से यह स्पेशल ट्रेन फिर से चलेगी, लंबी दूरी की इन Trains का भी विस्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: Asansol से एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन फिर से चलेगी, लंबी दूरी की इन Trains का भी विस्तारयात्रियों के बढ़ते आवागमन को देखते हुए इससे  निपटने हेतु रेलवे ने निम्नलिखित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सेवाओं की इसके वर्तमान मार्ग, ठहराव और संघटन के अनुरूप अगले आदेश जारी होने तक पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है :

1. 02341 हावड़ा – आसनसोल इंटरसिटी स्पेशल दैनिक 28.06.2021 से चलेगी।

2. 02342  हावड़ा – आसनसोल इंटरसिटी स्पेशल दैनिक 28.06.2021से चलेगी।

3. 02339   हावड़ा – धनबाद इंटरसिटी स्पेशल दैनिक 28.06.2021 से चलेगी।

4. 02340   धनबाद – हावड़ा इंटरसिटी स्पेशल दैनिक 29.06.2021 से चलेगी।

5. 03511 टाटा – आसनसोल इंटरसिटी स्पेशल 29.06.2021 से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

6. 03512  आसनसोल-टाटा इंटरसिटी स्पेशल 29.06.2021 से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

03288 राजेन्द्रनगर – दुर्ग दैनिक त्यौहारी स्पेशल का परिचालन 30.06.2021 से 31.08.2021 तक जारी रहेगा ।

03287 दुर्ग – राजेन्द्रनगर दैनिक त्यौहारी स्पेशल का परिचालन 02.07.2021 से 02.09.2021 तक जारी रहेगा ।

05228 मुजफ्फरपुर – यशवंतपुर त्यौहारी स्पेशल का परिचालन 28.06.2021 से 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को जारी रहेगा ।

05227 यशवंतपुर – मुजफ्फरपुर त्यौहारी स्पेशल का परिचालन 30.06.2021 से 01.09.2021 तक प्रत्येक बुधवार को जारी रहेगा ।

05272 मुजफ्फरपुर – हावड़ा त्यौहारी स्पेशल का परिचालन 29.06.2021 से 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को जारी रहेगा ।

05271 हावड़ा – मुजफ्फरपुर त्यौहारी स्पेशल का परिचालन 30.06.2021 से 01.09.2021 तक प्रत्येक बुधवार को जारी रहेगा ।

·02352 राजेन्द्रनगर – हावड़ा दैनिक त्यौहारी स्पेशल का परिचालन 30.06.2021 से 31.08.2021 तक जारी रहेगा ।

02351 हावड़ा – राजेन्द्रनगर -दैनिक त्यौहारी स्पेशल का परिचालन 01.07.2021 से 01.09.2021 तक जारी रहेगा ।

यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कामाख्‍या और राँची के बीच एक स्‍पेशल ट्रेन (05662/05661) चलायी जाएगी। 05662 कामाख्‍या से 29.06.2021 से अगले आदेश के जारी होने तक प्रत्‍येक मंगलवार को चलेगी और 05661 राँची से 30.06.2021 से अगले आदेश के जारी होने तक प्रत्‍येक बुधवार को चलेगी।

05662 कामाख्‍या – राँची स्‍पेशल कामाख्‍या से 12:00 खुलेगी और यात्रा के दूसरे दिन 14:25 बजे राँची पहुँचेगी। इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्‍थान समय यात्रा के दूसरे दिन 08:50 बजे है।

05661 राँची-कामाख्‍या स्‍पेशल ट्रेन राँची से 20:30 बजे खुलेगी और यात्रा के दूसरे दिन कामाख्‍या 23:30 बजे पहुँचगी। इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्‍थान समय यात्रा के दूसरे दिन 02:10 बजे है।

इस ट्रेन में एसी-2टीयर, एसी-3टीयर और स्‍लीपर क्‍लास की सुविधा उपलब्‍ध है।

08181 टाटानगर – थावे स्पेशल अपनी यात्रा को 27.09.2021 तक अपने नामित दिनों ( अर्थात् सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को) पर जारी रखेगी।
· 08182 थावे – टाटानगर त्योहारी स्पेशल अपनी यात्रा को 29.09.2021 तक अपने नामित दिनों (अर्थात बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को) पर जारी रखेगी।
· 08183 टाटानगर – दानापुर त्योहारी स्पेशल दैनिक अपनी त्रा 29.09.2021 तक जारी रखेगी।
· 08184 दानापुर – टाटानगर त्योहारी स्पेशल अपनी यात्रा 30.09.2021 तक जारी रखेगी।

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु सिलघाट टाउन और ताम्बरम (सं. 05630/ 05629) के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 05630 सिलघाट टाउन से 25.06.2021 से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी और 05629 ताम्बरम से 28.06.2021 से अगले आदेश जारी होने तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

05630 सिलघाट टाउन – ताम्बरम स्पेशल सिलघाट टाउन से 10:05 बजे खुलेगी और यात्रा के तीसरे दिन 21:25 बजे ताम्बरम पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय यात्रा के दूसरे दिन 10:35 बजे है।

05629 ताम्बरम – सिलघाट टाउन स्पेशल ताम्बरम से 18:55 बजे खुलेगी और यात्रा के चौथे दिन 04:00 बजे सिलघाट टाउन पहुंचेगी। आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान समय यात्रा के तीसरे दिन 03:10 बजे है।

इस ट्रेन में वातानुकूलित 2 टियर, वातानुकूलित 3 टियर और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *