Fosbecci ने किया चेयरपर्सन को सम्मानित, व्यवसायियों से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
बंगाल मिरर, आसनसोल : फेडरेशन आफ साउथ बंगाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज(Fosbecci) प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को आसनसोल नगरनिगम चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी से मिला। इस दौरान Fosbecci की ओर से चेयरपर्सन को सम्मानित किया गया। इस दौरान Fosbecci अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय, बिनोद गुप्ता, पवन गुटगुटिया, हरिनारायण अग्रवाल, संजय बाजोरिया, गुरविंदर सिंह, मंदीप सिंह लाली आदि मौजूद थे । इस दौरान Fosbecci की ओर से कोयला कारोबारियों के ट्रेड लाइसेंस शुल्क, सिंगल विंडो समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।