राज्य में कोलकाता के बाद सबसे ज्यादा टैक्स आसनसोल देता है, फिर भी अनदेखी क्यों ः डा. पोद्दार
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 25 जून । कुल्टी बिधायक डाक्टर अजय पोदार , आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आज बराकर बैगुनीया स्थित एेतिहासिक सिधेश्वरी शिव मंदिर में आये पिछले दिनों भारी बारिश होने के कारण चारदिवारी गिरने को लेकर देखने पुहुचे मालूम हो कि ऊक्त मन्दिर जुलिकल सरवे ऑफ इंडिया केंद्र सरकार के अधीन है मन्दिर परिषर में शिव ,पार्वती ,काली ,गणेश के गुम्बजों के ऊपर पीपल के पेड़ उगा हुआ है इसे देखते हुए श्री पोदार ने केंद्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो को एक पत्र देकर अबिलम्ब मरम्मती करने का अनुरोध किया




इस अवसर पर श्री पोदार ने कहा कि इलाके में कोयला खदानों से पर टन 440 रुपये की सेस टेक्स के रूप में राज्य सरकार को मिलता है इसके अलावे कलकत्ता के बाद सबसे अधिक टेक्स देने वाला आसनसोल शहर है उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार आसनसोल को अनदेखी करेगी तो जोर दार आंदोलन किया जायेगा इस अवसर पर पूर्व मेयर ने कहा कि ऊक्त मन्दिर के विकास के लिए मेरे कार्यकाल में नगरनिगम के द्वरा एक करोड़ रुपया की डीपीआर राज्य के विभाग के मंत्रालय को भेजा गया था उन्होंने भी आसनसोल को अनदेखी करने का आरोप लगाया है ।
यह भी पढ़ें Asansol से यह स्पेशल ट्रेन फिर से चलेगी, लंबी दूरी की इन Trains का भी विस्तार
उन्होंने कहा कि बंगाल में सत्ता पछ के जोलोग जनता के लिए आवाज उठाते है उन्हें कुर्सी छोड़ना पड़ता है उन्होंने कहा कि नाली ,सड़क और साफ सफाई ,पानी देने के जिमेवारी राज्य सरकार और नगरनिग कि है उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में सात अर्बन हेल्थ सेन्टर केंद्र सरकार के पैसे से बनायागया है सभी अस्पताल बनकर तैयार है डॉक्टर औऱ नर्स कर्मचारी राज्य सरकार की है राज्य सरकार के लापरवाही के वजह से सभी अर्बन सेंटर बन्द पड़े है । इस अवसर मण्डल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल पूर्व पार्षद भाजपा नेता अभिजीत आचार्य,बासु प्रियंका ,अमित घोष ,मनोज सरैया ,प्रेम देव दास ,जोगा मण्डल, अनूप अग्रवाल राजू यादव , मुकेश यादव ,सोनू चोरशिया,,श्री राम सिह ,शकर शर्मा,शिव शर्मा। इस अवसर पर जितेंद्र तिवारी बिधाय डाक्टर अजय पोदार ने श्री श्री सीताराम बाबा के मंदिर के बाबा हरे कृष्ण को साल ओढा कर समानित किया। दोनों नेताओं ने शिव मंदिर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।