फ़िरोज़ ख़ान एफके को सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2021 का अवॉर्ड मिला
बंगाल मिरर, आसनसोल : फ़िरोज़ ख़ान एफके को सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2021 का अवॉर्ड मिला. एंटरप्रेन्योर्स वेलफेयर असोसियेशन (एवा) के तरफ से इनोवेशन & अचीव्मेंट अवॉर्ड्स -2021 मे, एफके ग्रूप के मैनेजिंग डाइरेक्टर, फ़िरोज़ ख़ान एफके सोशियल एंट्रेप्रेन्योर ऑफ द इयर 2021 का अवॉर्ड मिला . फ़िरोज़ ख़ान ने बताया के एफके ग्रूप के अपने बिज़नेस के साथ साथ बहुत सारे समाज और देश के भलाई के लिए सोशल कार्य करते रहते है और उन के हर तरह से सोशल गतिविधि और उन का पूरा कंप्लीट प्रोफाइल और अचीव्मेंट को देखते हुए यह सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2021 का अवॉर्ड एंटरप्रेन्योर्स वेलफेयर एसोसिएशन, बंगलुरु के तरफ से इनोवेशन & अचीव्मेंट अवॉर्ड्स -2021 मे मिला.



