ASANSOL

करोड़ों के वाहन खरीद को लेकर जितेन्द्र तिवारी का पलटवार

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वाहनों के खुले आसमान के नीच सड़ने को लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने मुंह खोला है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि जब मैनें नगरनिगम से इस्तीफा दिया था, उस समय जो मुद्दे उठाये थे, आज भी स्थिति वही है। आज मिशन बांग्ला के तहत खरीदे गये जिन वाहनों को लेकर मुद्दा बनाया जा रहा है। यह वाहन नगर विकास विभाग(यूडीएमए) के निर्देश पर ही खरीदे गये थे। इस तरह वाहन खरीद के लिए विभिन्न निकायों को राशि दी गई थी।

 लेकिन वाहनों को चलाने के लिए कोलकाता को चालक एवं श्रमिक का खर्च दिया गया। लेकिन आसनसोल को यह नहीं दिया गया, आसनसोल में कहा गया कि जनता से सफाई के लिए शुल्क लिया जाये। क्या जनता से नाली सफाई के लिए भी पैसा लेना उचित होता। उन्होंने कहा कि मुझे गाली-गलौज या दोषारोपण करने से कुछ नहीं होगा। हिम्मत है तो बॉबी हाकिम ने जो अन्याय आसनसोल के साथ किया है, उसके खिलाफ उठाये। अपनी कुर्सी बचाने के लिए बॉबी हाकिम और कोलकाता की चमचाबाजी बंद करें।

ई-अदालतों को लैंड रिकॉर्ड से जोड़ने की योजना, अब भू-संपत्ति के रजिस्ट्रेशन में होगी आसानी

भारत ने बनाया नया कीर्तिमान, सबसे अधिक वैक्सीन लगाने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा

डेल्टा प्लस वेरिएंट कितना खतरनाक है? क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ 

अभिजीत-अमरनाथ पूर्व मेयर पर हुये हमलावर, नाम लिये बिना मोहम्मद बिन तुगलक से की तुलना

नगरनिगम द्वारा खरीदे गये करोड़ों के वाहन सड़ रहे, जिम्मेदार कौन? आरोप-प्रत्यारोप 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *