जब रहेगा लॉकडाउन तब तक टीएमवाईसी गरीबों को करायेगी भोजन : पिन्टू
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना संकट के कारण जारी आंशिक लॉकडाउन के कारण बेसहारा लोगों के लिए तृणमूल कांग्रेस यूथ के जिला सचिव पिंटू गुप्ता के नेतृत्व में आसनसोल बाजार में भोजन कराने की व्यवस्था की गई है। पाबंदी बढ़ने के साथ ही युवा टीएमसी द्वारा गरीबों को भोजन कराने का कैंप भी नये सिरे से फिर से बढ़ा दिया गया।
पिन्टू गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को बाजार इलाके में काफी संख्या में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई इंसान भूखा है तो उनकी एक ही लक्ष्य होता है कि उसकी भूख मिटे। उन्हें भोजन देने वाला इंसान किस धर्म जाति मजहब का है ये नहीं देखता। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से लगातार विभिन्न जगहों में वह टीम के साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को यथासंभव भोजन करा रहे है। उन्होंने कहा जब तक लॉकडाउन रहेगा संगठन की ओर से वे शहर के विभिन्न जगहों में प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन कराएगे।