राजस्थान के अधिकारी के खाते से उड़ाये 97 लाख, करमाटांड़ से गिरफ्तार, 14 लाख रुपया बरामद
झारखंड मिरर, जामताड़ा : इन्द्र कुमार : राजस्थान की साइबर पुलिस ने जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडारी गांव में की छापेमारी एक साइबर अपराधी के घर से 14 लाख रुपाया किया बरामद। वही एक अन्य सवाल अपराधी विकास मंडल को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने की पुष्टि।
डीआईजी ने बताया कि राजस्थान के एक वरीय अधिकारी के अकाउंट से कर्माटांड़ के एक अपराधी ने 97 लाख रुपैया उड़ा दिया। जिसके बाद राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने जामताड़ा पुलिस से संपर्क किया । जिसके बाद जामताड़ा पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर पिंडारी गांव में छापेमारी किया जहां से कलीम अंसारी के घर से 14 लाख रुपैया बरामद किया। हालांकि कलीम अंसारी भागने में सफल रहा।
read also आइएएस अधिकारी के खाते से 35 लाख रुपये ठगी के मामले में जामताड़ा से गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने विकास मंडल नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आठ मोबाइल सेट 18 सिम कार्ड 4 पासबुक तथा चार एटीएम बरामद किया गया है। डीआईजी ने बताया कि यह बरामदगी अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। उन्होंने बताया कि मामले का उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।