ASANSOLKULTI-BARAKAR

CP ने संभाली स्थिति कहा दोषी पर होगी कार्रवाई, मिलेगा मुआवजा, एसीपी कर रहे जांच

बंगाल मिरर, साबिर अली, बराकर ः CP ने संभाली स्थिति कहा दोषी पर होगी कार्रवाई, मिलेगा मुआवजा, एसीपी कर रहे जांच. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के बराकर में पुलिस हिरासत में आरोपी मो. अरमान की मौत के बाद मचे बवाल को शांत कराने के लिए खुद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों के साथ बातचीत कर मामले को शांत कराया। इस दौरान नगरनिगम बोर्ड सदस्य तबस्सुम आरा भी मौजूद थीं।

लोगों से बातचीत के दौरान पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि आपलोग संयम बरतें, पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। एसीपी मामले की जांच कर रहे है। इसमें जो लोग भी दोषी पाये जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा भी दिलाया जायेगा। इसके लिए जिस माध्यम से भी होगी परिजनों को मदद मिले, इसका वह पूरा प्रयास करेंगे। आक्रोशित लोग मुआवजा और दोषी पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस आय़ुक्त के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *