आसनसोल बाजार में गिरा मकान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल बाजार के एनएस रोड इलाके में शुक्रवार को अचानक एक जर्जर मकान ढहकर गिर गया। अचानक मकान गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पूर्व पार्षद उमा सर्राफ, टीएमसी नेता बिमल जालान आदि मौके पर पहुंचे। उनलोगों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अचानक वर्षों पुराना मकान ढह गया। मकान के मलबे में एक कार दब गई। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि जर्जर मकानों को लेकर नियमित रुप से जागरूक किया जा रहा है । घटना की जानकारी मिली है। विभिन्न घरों के मालिकों को पहले भी नोटिस दिया गया है।
35 करोड़ के स्मार्ट लाइट योजना में लापरवाही, कंपनी पर नगरनिगम ने करायी एफआईआर