राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम जिले के दौरे पर, पीड़ित सुना रहे आपबीती
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक हिंसा का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है। गुरुवार शाम को टीम पश्चिम बर्द्धमान जिले के दौरे पर पहुंची। रानीगंज में आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के न्यू एगरा गांव में गई। उसके बाद आसनसोल सर्किट हाउस में रूकी। आज भी विभिन्न हिस्सों में जाकर टीम प्रभावितों से मिलेगी।
टीम में मानवाधिकार आयोग के डीएसपी मोनिया उप्पल, डीएसपी संतोष कुमार, इंस्पेक्टर जिंतू सैक्या, इंस्पेक्टर ए दत्ता चौधरी शामलि थे। न्यू एगरा गांव में सुभाष दास के घर टीम गई। वहां करीब 45 मिनट तक उन लोगों से बातचीत की। इस दौरान टीएम को सुभाष दास ने चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान उनके साथ हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद उनके घर पर पथराव किया गया। उनकी पत्नी से दुर्व्यवहार किया गया था। उन लोगों को गालीगलौज कर धमकाया गया था। चुनाव के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा के कारण काफी संख्या में भाजपा समर्थक पलायन कर गए थे। कोर्ट ने इसके लिए राज्य सरकार को फटकार भी लगाई थी।