ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

NCWA-XI JBCCI की पहली बैठक 17 को कोलकाता में

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोयला कामगारों के  वेतन समझौता NCWA-XI के लिए गठित ज्वाइंट बाइपरटाइट कमेटी ऑन कोल इंडस्ट्री (JBCCI) की पहली बैठक की तिथि कोल इंडिया द्वारा निर्धारित कर दी गयी है। कोल इंडिया के महाप्रबंधक (एमपी एंड आईआर) अजय कुमार चौधरी ने एक पत्र जारी कर जेबीसीसीआई के सभी सदस्यों को बताया है कि 17 जुलाई को कोलकाता में बैठक की तिथि निर्धारित की गयी है। कोल इंडिया मुख्यालय के सभागार में पहली बैठर होगी। उल्लेखनीय है कि कोयला श्रमिकों का वेतन समझौता 30 जून को समाप्त हो चुका है। 

वहीं बीते दिनों दिल्ली में हुई सेफ्टी कमेटी की बैठक में श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने कोयला मंत्री के सामने जेबीसीसीआई की जल्द बैठक नहीं बुलाये जाने पर अपना आक्रोश प्रकट किया था। कोयला मंत्री ने श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वास्त किया था कि 15 जुलाई के बाद कभी भी इसकी बैठक बुलायी जा सकती है। कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित होने जा रही पहली बैठक में ही वेतन समझौता को लेकर ज्यादा कुछ होने की संभावना नहीं है। हालांकि यूनियनों की ओर से वेतन समझौता के लिए अपने स्तर से प्रस्ताव पहले ही दिया जा चुका  है। पहली बैठक से बातचीत का दौर शुरू होगा। इंटक के विवाद के कारण इंटक को छोड़कर अन्य यूनियनों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे।

NCWA- 11 के लिए श्रमिक संगठनों ने चार्टर डिमांड तैयार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *