महंगाई के खिलाफ ब्लाक स्तर पर टीएमसी का प्रदर्शन, मंत्री, विधायक हुए शामिल
बंगाल मिरर, आसनसोल : पेट्रोल-डीजल की कीमतों के वृद्धि के खिलाफ पूरे जिले भर में टीएमसी द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया। आसनसोल नगर निगम के सामने तृणमूल कांग्रेस की ओर से पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के मूल्यवृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। दिन पर दिन नित्य प्रयोजनीय सामग्रियों के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है। इसे लेकर पूरे राज्य में विभिन्न जगहों पर धरना दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए ने मंत्री मलय घटक ने कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के मूल्य दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। इसे सभी सामग्रियों का दाम बढ़ रहा है जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य कम नहीं होने से लगातार आंदोलन किया जाएगा। केंद्र सरकार के गलत नीति के कारण मूल्यवृद्धि हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार को अविलंब देश से हटाना होगा। कोरोना महामारी से लोग परेशान है। वहीं मूल्यवृद्धि से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।




इस मौके पर नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक, पूर्णशशि राय, दिवेन्दु भगत, मीर हासिम, तृणमूल कांग्रेस नार्थ ब्लॉक 1 अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, महिला तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, पूर्व बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, आकाश मुखर्जी, अशोक बोस सही अन्य उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन का संचालन प्रबाल बोस ने किया।


आसनसोल दक्षिण के कालीपहाड़ी एवं डामरा में प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू आन्दोलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को आम जनता की चिंता नहीं है। सरकार को सिर्फ चंद पूंजीपतियों की चिंता है। कालीपहाड़ी में टीएमसी नेता बादल मिश्रा, प्रमोद सिंह, मनोज हाजरा, डामरा में समीर चट्टराज, निताई नाग, संजय राय आदि मौजूद थे।


बर्नपुर में लखन ठाकुर, पूर्णेंदु चौधरी, उत्पल सेन आदि ने धरना दिया। जामुड़िया में विधायक हरेराम सिंह के नेतृ्त्व में धरना दिया गया। पांडवेश्वर में विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में धरना दिया गया। पश्चिम बंगाल तृणमूल सेकंडरी शिक्षक संगठन कुल्टी ब्लॉक ने भाग लिया । जिसमें कुल्टी ब्लॉक के अध्यक्ष संदीप दा, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद सलमान , वरिष्ठ सदस्य गिरीश कुमार सिंह और गोपाल मंडल ने भाग लिया। सलमान सर ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि आज गैस , पेट्रोल ,खाद्य पदार्थों और सांग सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं,आम आदमी का जीवन दुश्वार हो गया है। गिरीश कुमार सिंह ने बेरोजगारी, कल-कारखाने बंद हो रहें हैं लोगों की नौकरियां जा रही है। भैक्सीन के लिए इंजेक्शन केंद्र सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं ।पुरे देश में भय का माहौल है ।ऐसी परिस्थिति में एक मात्र विकल्प ममता दीदी है । अतः हम सभी मिलकर 2024 में दीदी को प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य पर काम करना है।
