ASANSOL

Asansol Rail : ‘द हेरिटेज़ ऑडेसी’ Coffee Table Book का अनावरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Rail ‘द हेरिटेज़ ऑडेसी’ Coffee Table Book का अनावरण. आसनसोल रेल मडंल के डीआरएम सुमित सरकार  के सक्रिय नेतृत्व में आसनसोल मंडल ने अपनी विकास-यात्रा जारी रखी है। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ऐतिहासिक, भौगोलिक और वित्तीय आधार पर सुप्रसिद्ध स्थलों को दर्शाती एक कॉफी टेबुल पुस्‍तिका का अनावरण आज अर्थात 13.07.2021 को हुआ, जो इसी दिशा में एक छोटा-सा प्रयास है। इस पुस्‍तिक में सभी अनुसुनी कहानियों को जगह मिली है जो इस पुस्‍तक को पुस्‍तक-प्रेमियों और पर्यटन- रसिकों के लिए रमणीय पाठ्य सामग्रीयुक्त बनाती है।   

Asansol Rail


Asansol Rail विरासती विद्यालय, धार्मिक स्‍थल, पार्क, उद्योग-धंधे, विरासती संस्थान, पश्‍चिम बंगाल के पहले व्‍यापारिक घरानों/संगठन, वाणिज्यिक क्षेत्रों से संबंधित प्रत्‍येक भवन/स्‍थलों के बारे में संक्षिप्‍त और महत्‍वपूर्ण जानकारी इस पुस्‍तक में रंगीन चित्रों के साथ दी गयी है। मंडलों का यह उद्देश्‍य है कि वे अपने मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे और गैर-रेलवे के आकर्षक पर्यटन स्‍थलों के बारे पूरी जानकारी दे। आसनसोल और इसके आस-पास के निवासियों के साथ-साथ पश्‍चिम बंगाल,बिहार और झारखंड के विरासती स्‍थलों की जानकारिियों से यह कॉफी टेबुल बुक परिपूर्ण है।    इस महत्‍वपूर्ण अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक  एम.के.मीना, सभी शाखा अधिकारियों तथा इस कॉफी टेबुल बुक की रचना में सृजनात्‍मक योगदान करने वाले सभी व्‍यक्‍तियों के साथ उपस्‍थित थे।

Asansol Station के नए स्टेशन मैनेजर रशीद नदीम बने

आसनसोल रेलमंडल के सीनियर डीसीएम बने शांतनु, सीनियर डीओएम शशिभूषण सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *