ASANSOL

जितेन्द्र के पत्र पर, दासू का पलटवार, किया कड़ा प्रहार


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी द्वारा रेलपार में उर्दू कालेज की मांग को लेकर  राज्य के शिक्षा मंत्री को ब्रात्य बसु को पत्र लिखे जाने पर प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू ने जितेन्द्र तिवारी पर कड़ा प्रहार करते हुए पलटवार किया है। वी. शिवदासन दासू ने कहा कि जितेन्द्र तिवारी कितने महीने पहले भाजपा में गये हैं, वह कुछ महीनों के भाजपा नेता है। इसलिए मीडिया में बने रहने के लिए यह सब कर रहे हैं। क्योंकि वह मीडिया के बिना नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी में रहकर वह फ्रंटलाइन में रहकर शासन चलाते थे, आज भाजपा में सेकेंड लाइन में बैठना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि वह टीएमसी में विधायक, मेयर और जिलाध्यक्ष रहे, तब उन्हें इसकी याद क्यों नहीं आई थी। विधायक के रूप में विधानसभा में क्यों नहीं कुछ कहा था। विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों पर निशाना साधा, हिन्दुत्व का राग अलापा था। सांप्रदायिक बातें कही थी, आज अचानक उर्दूभाषियों से हमदर्दी होने लगी। असल में चर्चा में रहने के लिए वह यह सब कर रहे हैं। लेकिन इससे कुछ होनेवाला नहीं है। 

पांडवेश्वर में पुनर्मतगणना की जितेन्द्र तिवारी की याचिका हाईकोर्ट में स्वीकार, 9 को सुनवाई

West Bengal में 30 तक रहेगी पाबंदी, लोकल ट्रेनें नहीं चलेगी, नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

आरके डंगाल से चल रहा था Online ठगी का गिरोह, 7 गिरफ्तार गये रिमांड पर, 20 मोबाइल, कूपन जब्त, राहुल की तलाश 

रेलपार में उर्दू कॉलेज की मांग, जितेन्द्र तिवारी ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *