रानीगंज गंधर्व कला संगम के तत्वाधान में विधायक ने पौधारोपण किया
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज गंधर्व कला संगम के तत्वाधान में विधायक ने पौधारोपण किया। रानीगंज। गुरुवार को गंधर्व कला संगम के तत्वधान में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने शिशुबागान मोड़ क्षेत्र में पौधारोपण किया एवं कहा कि संस्था के सदस्य निरंतर पर्यावरण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करके लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं इसके अलावा संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में छात्राओं की प्रतिभा निखारने का कार्य भी संस्था की महिला सदस्य कर रही हैं।
संस्था की संस्थापक सास्वती चटर्जी ने कहा कि विगत कई वर्षों से महिलाओं को खासकर छात्राओं को संगीत , कला एवं अभिनेत्री बनने के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा का विकास किया जा रहा है एवं उनका कैरियर भी बनाने का प्रयासरत में हम लोग लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में पौधारोपण करना काफी जरूरी है इसलिए हम लोग लोगों को जागरूक करने के लिए पौधारोपण करना एवं उसकी देखभाल का दायित्व लेने का संकल्प करने का बीड़ा उठाया है।
संस्था की तरफ से सुरभि मोदी ने कहा कि पौधारोपण का कार्य निरंतर चलता रहेगा एवं पौधे की देखभाल का दायित्व भी हम लोगों ने लिया है। इस अवसर पर रानीगंज बोरो कार्यालय के प्रशासक पूर्णशशि राय, आसनसोल नगर निगम के दिव्येंदु भगत ने भी पौधारोपण किया। संस्था के सचिव अरुण भर्तियां एवं सांवरमल सिंघानिया ने कहा कि हम लोग प्रत्येक लोगों को एक एक पौधा गोद लेने का संकल्प करवा रहे हैं।
आसनसोल की मेकअप आर्टिस्ट से साइबर ठगी, फोनपे खोलते ही खाते से 58 हजार गायब