नवान्न के निर्देश के बाद एक्शन में आई पुलिस
बंगाल मिरर, बर्नपुर: नवान्न के निर्देश के बाद एक्शन में आई पुलिस। कोरोना के तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा लगातार सख्त निर्देश दिए जाने के बाद राज्य सचिवालय से सभी जिलाशासकों को नाइट कर्फ्यू सख्ती से लागू करने को लेकर निर्देश जारी किया गया। इस निर्देश के बाद से ही आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस एक्शन में आ गई । हीरापुर थाना इलाके में एसीपी प्रतीक राय के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर शिवनाथ पाल हीरापुर थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय मौजूद थे।