Saayoni Ghosh की हार को लेकर टीएमसी में घमासान, Social media पर जंग
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः Saayoni Ghosh की हार को लेकर टीएमसी में घमासान। विधानसभा चुनाव की मतगणना संपन्न हुए दो माह से अधिक बीत चुके है। वहीं अब जाकर आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सायोनी घोष Saayoni Ghosh की हार को लेकर घमासान मचा हुआ है। कुछ सोशल मीडिया द्वारा हार के लिए कई टीएमसी स्थानीय नेताओं को जिम्मेदार ठहराया गया। जिसके बाद से एक ओर जहां टीएमसी के कुछ कार्यकर्ता उन नेताओं के समर्थन में उतरे आये हैं, तो कोई उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा रहा है।




सायोनी घोष को चुनाव में हार के बाद पार्टी में बड़ा प्रमोशन मिला, वह सीधे युवा तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बन गई है। अब उनकी हार को लेकर जो मंथन शुरू हुआ है। इसे लेकर टीएमसी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। सोशल मीडिया पर टीएमसी के कुछ कार्यकर्ता हार के लिए सीधे तौर पर बर्नपुर अंचल के कुछ नेताओं के नाम लिखकर उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
एक महिला नेत्री ने पोस्ट पर लिखा है कि किसी की हार या जीत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं होता है, चुनाव में जनता वोट देती है, जनता जिसे वोट देती है वही जीतता है। हार या जीत को लेकर किसी पर भी दोषारोप सही नहीं है।
वहीं एक शिक्षक नेता ने पोस्ट किया यह बात सही है लेकिन यही जब पार्षद चुनाव की बात होती है तो स्थिति शत प्रतिशत कैसे बदल जाती है। लोकसभा और विधानसभा के समय कैसे बदल जाती है। यह बड़ सवाल है। विधानसभा चुनाव के समय नगरनिगम इलाके के 106 में से 66 वार्डों में भाजपा को बढ़त मिली लेकिन नगरनिगम चुनाव में तय है कि जीत टीएमसी की होगी और पूर्ण बहुमत के साथ बोर्ड बनेगा। इसलिए पार्टी के जो भी नेता या कार्यकर्ता हैं, उन्हें सभी समय समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने भी एक वरिष्ठ नेता पर लगाये आरोप पर नेता का बचाव किया।
Breaking : बाजार में लगी आग, अफरा-तफरी
महिला पर ठगी का आरोप लाखों लेकर फरार, घर पर पथराव, पति की हुई पिटाई