ASANSOL-BURNPUR

SAIL में अब पिता बनने पर भी मिलेगी छुट्टी

प‍ितृत्‍व अवकाश योजना 10 जून 2021 से लागू, निर्देश जारी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: स्‍टील अथार‍िटी ऑफ इंड‍िया ल‍िम‍िटेड SAIL में 10 जून 2021 से प‍ितृत्‍व अवकाश योजना लागू कर दी गई है। अध‍िकारी और कर्मचारी को समान रूप से इस योजना का लाभ म‍िलेगा। इसका SAIL ISP में आधिकारिक निर्देश बीते 20 जुलाई को जारी कर दिया गया है । इसके तहत प‍िता बनने पर अध‍िकतम 15 द‍िनों का व‍िशेष अवकाश द‍िया जाएगा। बच्‍चे के जन्‍म लेने के बाद छह महीने तक यह अवकाश ल‍िया जा सकेगा, उसके बाद नहीं।


गौर करने वाली बात यह है क‍ि स‍िर्फ दो संतान के जन्‍म पर यह छूट्टी म‍िलेगी। इससे अध‍िक संतान का जन्‍म होता है तो अधि‍कारी या कर्मचारी प‍ितृत्‍व अवकाश के हकदार नहीं होंगे। प‍ितृत्‍व अवकाश योजना को लागू करने पर सेल प्रबंधन ने जनसंख्‍या न‍ियंत्रण पर भी गौर क‍िया है। सेल प्रबंधन द्वारा जारी सर्कुलर के मुताब‍िक प‍ितृत्‍व अवकाश के ल‍िए आवेदन देने वक्‍त नवजात श‍िशु के जन्‍म प्रमाणपत्र की छायाप्रत‍ि अपने व‍िभाग में देनी होगी। अभी तक सेल में मातृत्‍व अवकाश द‍िया जाता रहा है। इसके तहत माता को छह माह से एक साल तक व‍िशेष अवकाश द‍िए जाने की व्‍यवस्‍था है।  पितृत्व अवकाश मिलने से सेल के पुरुष कर्मचारियों में भी हर्ष देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *