West Bengal

तृणमूल संसदीय दल की चेयरपर्सन चुनी गई ममता बनर्जी

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो,  कोलकाता: तृणमूल सुप्रीमो भले ही अभी संसदीय राजनीति में नहीं हैं. लेकिन तृणमूल (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) दशकों  सांसद रह चुकी हैं. इसलिए उनके अनुभव का उपयोग करने के लिए इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तृणमूल संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. सुखेंदुशेखर रॉय और डेरेक ओ ब्रायन ने  संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले की घोषणा की। तृणमूल के दो राज्यसभा सांसदों ने कहा कि संसदीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।

file photo

ममता बनर्जी 7 बार सांसद, 3 बार मुख्यमंत्री चुनी गई हैं। उनका राजनीतिक अनुभव भारत के किसी भी अन्य बड़े राजनेता के समान है। ऐसे समय में जब तृणमूल धीरे-धीरे राष्ट्रीय राजनीति में पैर जमाने की कोशिश कर रही है, तृणमूल के इस फैसले का काफी राजनीतिक महत्व है। खासकर जब ममता इस हफ्ते दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं

तो राजनीतिक गलियारों को लग रहा है कि तृणमूल इस फैसले से राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा संदेश देना चाहती थी. सुखेंदुशेखर रॉय और डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि गुरुवार को तृणमूल संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को सर्वसम्मति से संसदीय समिति का अध्यक्ष चुना गया। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 26 तारीख सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगी. सूत्रों ने बताया कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस संसदीय समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी उन्हें सौंपकर बाकी विपक्षी खेमे में एक बड़ा संदेश देना चाहती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *