पांडवेश्वर विधायक, हिन्दी प्रकोष्ठ पदाधिकारियों को भुईयां समाज ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, सोनू, पांडवेश्वर : आज उखड़ा कम्युनिटी हाल में भुइँया समाज उत्थान समिति द्वारा पांडवेश्वर के नवनिर्वाचित विधायक नरेन्द्र चक्रवर्ती, हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष सह दक्षिण बंगाल प्रभारी मनोज यादव एवं जिलाध्यक्ष सिंटू भुइयां को सम्मानित करने हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पांडवेश्वर से आये भारी संख्या में भुइँया समाज के लोग एवं पदाधिकारी शामिल हुए।अन्य उपस्थित प्रमुख लोगों में पंचायत समिति अध्यक्ष मदन बाउरी, प्रधान वीर बहादुर सिंह, जोबा दी, अंचल सभापति रामचरित्र पासवान, किरीटी मुखर्जी, पवन भुइँया, परशुराम भुइँयां प्रमुख रहे।
अपने व्यक्तव्य में नरेन्द्र चक्रवर्ती ने पांडवेश्वर की जीत में भुइँया समाज एवं हिंदी प्रकोष्ठ की महती भूमिका की सराहना की एवं कहा कि भुइँया समाज से मेरे परिवार का अंग है।मनोज यादव ने आने वाले दिनों में पांडवेश्वर विधानसभा एवं कोयलांचल में तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ की भावी गतिविधियों को रेखांकित किया।