ASANSOL

TMC द्वारा रक्तदान व नेत्र जांच शिविर, किया गया छाता वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल: एनएस रोड स्थित 2 नम्बर कलाली के पास आसनसोल नार्थ तृणमूल ब्लॉक एक और नतुन हॉट सम्मेलनी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान व नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। बारिश को देखते हुए सैकड़ो लोगों के बीच छाता भी वितरण किया गया।

शिविर का उदघाटन निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल नार्थ ब्लॉक एक के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी और रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर ने रक्तदाता को प्रमाण पत्र देकर किया। इस दौरान रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कर दिया गया। वहीं लगभग सौ लोगों ने नेत्र जांच करवाया।

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी क्लब के अध्यक्ष गोपाल विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष नरेश केडिया, शंकर दे, मोइन खान, गुलशन सिंह, गौरी शंकर दास, अनंत दास, राकेश शर्मा, शिक्षक मुकेश झा मिठू बरनवाल शाहिद परवेज राजू साव, सुगम पाल, बकेश्वर नाग, अपू डे, चंद्र आचार्य सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *