RPF ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस से दो बच्चों को किया बरामद
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत बराकर आरपीएफ थाना के निरीक्षक नितिन कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय मे बताया कि बीते शुक्रवार की रात को लगभग 9:00 बजे आरपीएफ पोस्ट बराकर को एक सूचना मिली कि दो छोटे बच्चे शक्तिपुंज ट्रेन में अकेले सफर करते हुए देखे गए हैं ।उन बच्चों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि वह अकेले ही सफर कर रहे हैं ।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ थाना बराकर के निरीक्षक नितिन कुमार ने शक्तिपुंज ट्रेन में हवलदार विक्रांत कुमार एवं कॉन्स्टेबल कुमार बबलू बैठा के द्वारा सघन जांच अभियान चलवाया ।काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को ट्रेन से बरामत कर लिया गया ।
पूछताछ के दौरान 2 बच्चे जिनका नाम राजा उम्र 10 वर्ष और सलमान उम्र 8 वर्ष बताया ।बच्चे ट्रेन में अकेले सफर करते हुए पाए गए उन्होंने अपने पिता का नाम मोहम्मद जुबेर गांव बाजरा पुलिस थाना आलम नगर जिला मधेपुरा बिहार बताया । परंतु उन्होंने शक्तिपुंज ट्रेन में अकेले सफर करने का कोई कारण नहीं बताया ।बहला फुसला कर पूछताछ करने के बाद उन्होंने अपने पिता का मोबाइल नंबर दिया तथा मोबाइल नंबर पर तुरंत ही संपर्क किया गया ।तब जाकर पता चला कि दोनों बच्चे कानपुर स्थित किसी मदरसा में पढ़ते हैं तथा 28 जुलाई 2021 से ही दोनों वहां से लापता है ।
इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल थाना बराकर के द्वारा दोनों बच्चों को आसनसोल रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे चाइल्ड लाइन केंद्र पर पहुंचाया गया तथा वहां उपस्थित सौरभ मित्रा नामक कर्मचारी को दोनों बच्चों को सुपुर्द किया गया ।वही दूसरी ओर सूचना पाने के बाद बच्चों के माता-पिता भी चाइल्डलाइन आसनसोल के केंद्र पर पहुंचे तथा अपने बच्चों को पहचाना ।बच्चों को पहचानने के बाद वह फूट-फूट कर रोने लगे और रेलवे सुरक्षा बल थाना बराकर के सभी जवानों द्वारा इस कार्य को लेकर काफी सराहना करते हुए बधाई दिया ।