ASANSOL

टीएमसी लीगल सेल ने विधायकों और उम्मीदवारों को किया सम्मानित

सायोनी ने वीडियो कांफ्रेस से किया संबोधित

बंगाल मिरर, आसनसोल-वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावी मैदान में निर्वाचित विधायकों तथा चुनाव लड़े तृणमूल के उम्मीदवारों को पश्चिम वर्दवान लीगल सेल की ओर से रविवार को आसनसोल क्लब परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कानून व पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक, विधायक हरेराम सिंह, नरेन्द्रनाथ चक्रबर्ती, विधान उपाध्याय, पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी, विश्वनाथ पड़ियाल, डॉक्टर प्रदीप मजूमदार, नगरनिगम बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद कानून व पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक के हाथों टीएमसी पार्टी का झंडा पकड़कर आसनसोल जिला कोर्ट के वकील सुनील अधिकारी , उदय गिरि, आशीष मुखर्जी, अमिताभ दे, श्यामलेन्दु घोष, सुब्रत चक्रवर्ती तथा वकील अभय गिरी टीएमसी लीगल सेल में पूर्ण रूप से शामिल हो गए। इस दौरान टीएमसी सरकार के सत्ता पर आने के बाद किस प्रकार आसनसोल में पोक्सो कोर्ट, जिला कोर्ट, सीबीआई कोर्ट, कमर्सियल कोर्ट स्थापित हुए इसे लेकर भी चर्चा की गई। बता दें कि उक्त कार्यक्रम में किसी कारणवश आसनसोल दक्षिण की उम्मीदवार सायनी घोष उपस्थित न हो सकी। लिहाजा उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लीगल सेल के वकीलों के प्रति अपना आभार जताया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान एडीडीए चैयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी ने भी आसनसोल क्लब में पहुंचकर वकीलों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिले के सरकारी पक्ष के प्रधान अधिवक्ता स्वराज चटर्जी, सीनियर वकील मुनीर बेग, सोमनाथ चट्टराज, असित चक्रवर्ती, प्रवीर राय, श्रीनाथ मुखर्जी, अभिजीत मुखर्जी, मनिपदमा बनर्जी, अयंजित बनर्जी, विन्यानन्द चटर्जी, सौरव चटर्जी, मीता मजूमदार, शबाना आजमी, अनूप लाला, प्रभाकर नारायण सिंह, प्रमोद सिंह, रंजीत पांडेय, तारिक अंजुम, पलास बनर्जी, रमेश दास, फिरदौस आलम, सिद्धांत सिंह, अब्दुर रहमान, जनार्धन शर्मा, मोहम्मद इफ्तेखार आलम, फिरोज खान, दिलसाज खान, मिराज अख्तर, ललन पासवान, सोमेन घोष आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *