भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल का दामन थामा
बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार को राज्य के विधि, न्याय व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक के अवासीय कार्यालय में तृणमूल नेता मदन चौबे और रुपेश साव के नेतृत्व में वार्ड संख्या 41 और 42 के करीब दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने तृणमूल का दामन थामा। तृणमूल के झंडा थामने के बाद उन्होंने बताया की भाजपा की करनी और कथनी में फर्क है जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता से जो भी वादा किया उसे निभाया है। आसनसोल के सांसद कोरोना काल में सोशल मीडिया में जब व्यस्त थे तब तृणमूल के नेता और कर्मी आम जनता की सेवा में लगे हुए थे। इस सभी के कारण हम सभी भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए हैं ताकि आम जनता की सेवा कर संके।