PANDESWAR-ANDAL

सांड के साथ दिल्लगी युवक को पड़ी भारी, दवा के ओवरडोज से सांड की मौत

बंगाल मिरर, अंडाल –अंडाल थाना क्षेत्र के साउथ बाजार मोड़ में विगत रात राजू जायसवाल नामक युवक ने को  सांड के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ा।  सांड ने अपने सींग से उसे 20 फुट ऊपर उछाला और वह जमीन पर गिरते ही पेट 10 इंच फट गया स्थानीय  आउटपोस्ट प्रभारी पेट्रोलिंग के दौरान यह घटना देख आश्चर्यचकित हो उसे तुरंत किसी को सूचना दिए दुर्गापुर बिधाननगर हस्पताल भर्ती करवाया महकमा चिकित्सक ने उसे भर्ती कर 12 टाका पेट में लगाए और उसका इलाज चला परंतु देर रात 2:00 बजे के आसपास युवक वहां से पैदल भाग सुबह 6:00 बजे अंडाल मोड़ पहुंचा स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एमिस समाज सेवी संगठन को दिया जिसमें अंडाल वीडियो ने सक्रिय रूप से उसे तुरंत वापस बिधाननगर भेजा

परंतु वहां के चिकित्सकों ने बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज रेफर किया युवक का इलाज बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है घटना के संबंध अंडाल दामोदर कॉलोनी आउटपोस्ट प्रभारी सुनील कुमार मल्लिक ने बताया कि युवक को गंभीर अवस्था में हमने भर्ती किया जबकि साढ के साथ उसने छेड़खानी की युवक अंडाल सिंह पाड़ा निवासी है वह कपड़ा दुकान में काम करता है कल रात नशे की हालत में उसने साढ के साथ छेड़खानी करने का नतीजा उसे भोगना पड़ा पेट में टांके पड़े है स्थानीय लोगों ने कहा साढ प्राया हर वक्त किसी न किसी को अपने सिंह से घायल करता है अंडाल बीडीओ सुदीपतो विश्वास ने कहा कि साढ को जल्द किसी दूसरे स्थान पर भेजने का व्यवस्था किया जाएगा जबकि साढ को लेकर इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है रात 9:00 बजे के लगभग शाम को प्रशासन की ओर से बंधक बनाने के दौरान सांड को ओवरडोज का डोल मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। 

कोरोना संकट राज्य में नई नियुक्तियों पर लगी रोकबंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना संकट के कारण लोगों के सामने बड़ी समस्या रोजगार की है। अब राज्य सरकार ने कोरोना संकट में आर्थिक खर्च पर लगाम लगाने के लिए नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। राज्य में अगले तीन साल यानि की 2024 तक कोई भी नयी नियुक्ति नहीं होगी। जो नियुक्ति प्रक्रिया में है। उसे पूरा किया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *