स्वास्थ्य साथी कार्ड होने पर भी मरीज का इलाज से इंकार का आरोप, अस्पताल में हंगामा
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर । राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश का पालन कुछ सरकारी अस्पताल नहीं कर रहे है कुल्टी स्थित निजी हॉस्पिटल के प्रबंधन पर स्वास्थ साथी हेल्थ कार्ड से इलाज के लिए आ रहे लोगों को परेशान करने का आरोप लगा है। लोगो को बेड खाली ना होने का बहाना बनाकर मरीजो को लौटा देती है । बीते रात दो मरीज इलाज के लिए आये थे जिसमें उज्बल मजूमदार,दूसरे मरीज की माँ मीनू बाउरी ने बताया कि मरीज को लाने के बाद अस्पताल के लोगों ने रुपया जमा करने को निर्देश दिया लेकिन हमलोग अपनी गरीबी की हवाला देते हुए स्वास्थ साथी कार्ड दिया कार्ड को देखते ही अस्पताल के लोग भड़क उठे और सुरक्षा कर्मियों से बाहर निकालने का निर्देश दीया














इस घटना की सूचना कुल्टी ब्लॉक तृणमूल यूथ कॉग्रेस अध्यक्ष बाबन मुखर्जी को दिया घटना स्थल पर पहुच कर स्पताल के प्रबंधन और चिकित्सक से वार्ता किये और आसनसोल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से की। श्री मुखर्जी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ साथी कार्ड आम लोगो को सुबिधा के लिए जारी किया गया था लेकिन हॉस्पिटल ने स्वास्थ साथी कार्ड को मान्यता नही देते उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायत अस्पताल के विरुद्ध लगातार आरहा है इस कि शिकायत स्वास्थ मंत्री को दिया जाएगा
इस घटना को सुनकर समाचार संकलन करने आये एक मीडिया कर्मिय को अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने धक्का मुक्की किया तथा कैमरा बन्द करने को कहा । इस घटना की सूचना पत्रकारों ने कुल्टी थाना पहुच कर इस घटना की पूरी जानकारी दीया कुल्टी थाना प्रभारी अशीम मजूमदार ने तत्काल सुरक्षा कर्मियों को थाना बुलाया सुरक्षा एजेंसि चलाने वाले को भी बुलाया गया सुरक्षा कर्मियों ने अपनी गलती स्वीकार करते पत्रकारो से माफी मांगा और मामला को रफ़ा दफा किया गया ।


