KULTI-BARAKAR

कुल्टी थाना में बीजेपी नेता अभिजीत आचार्य के खिलाफ शिकायत, तबस्सुम आरा ने की गिरफ्तारी की मांग

बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी थाना में टीएमसी पार्टी के तरफ से बीजेपी नेता अभिजीत आचार्य उर्फ बप्पा के नाम पर शिकायत दर्ज कराई गई आसनसोल नगर निगम की प्रशासक बोर्ड की सदस्य तबस्सुम आरा ने कहा की अभिजीत आचार्य ने कल एक ई सी एल की जमीन पर गुमटी लगाने पर झमेला जो हुआ उन्हों ने हमारे राज्य की मुख मंत्री ममता बनर्जी को अपशब्द कहा और लोगों को भड़काने का काम किया आरा ने कहा की अभिजीत आचार्य उर्फ बाप्पा ने प्रशासन को भी धमकी दी उसने कहा की अगर एक घंटे में गुमटी नहीं हटी तो बम से उड़ा देगे 

file photo

तबस्सुम आरा ने कहा की ये पश्चिम बंगाल की सारे महिलाओं का असम्मान किया गया है उन्होने कुल्टी थाना प्रभारी से बात करते हुए कहा की अभिजीत आचार्य को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए अगर प्रशासन इस मामले में तत्काल एक्शन नही लेगी तो हम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के पास भी जायेगे प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि वो तत्काल इस मामले में एक्शन लेगे वहीं तबस्सुम आरा ने बताया कि टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ता मोबिन राजा पर भी अभिजीत आचार्य के लोगो ने हमला किया आरा ने कहा की अभिजीत आचार्य से बात करनी तो दूर उनके तरफ देखना भी मैं पसंद नही करती वही इस मामले पर अभिजीत आचार्य ने किसी भी तरह का बयान नही दिया मौके पर मौजूद थे तबस्सुम आरा टीएमसी के वरिष्ठ नेता बच्चू राय अल्पसंख्यक कुल्टी ब्लॉक के अध्यक्ष अमजद अंसारी टीएमसी स्टेट यूथ के नेता बिश्वजीत चटर्जी मोबिन राजा अयाज कादरी के साथ काफी टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे, अभिजीत आचार्या का फोन बंद होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *