कुल्टी थाना में बीजेपी नेता अभिजीत आचार्य के खिलाफ शिकायत, तबस्सुम आरा ने की गिरफ्तारी की मांग
बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी थाना में टीएमसी पार्टी के तरफ से बीजेपी नेता अभिजीत आचार्य उर्फ बप्पा के नाम पर शिकायत दर्ज कराई गई आसनसोल नगर निगम की प्रशासक बोर्ड की सदस्य तबस्सुम आरा ने कहा की अभिजीत आचार्य ने कल एक ई सी एल की जमीन पर गुमटी लगाने पर झमेला जो हुआ उन्हों ने हमारे राज्य की मुख मंत्री ममता बनर्जी को अपशब्द कहा और लोगों को भड़काने का काम किया आरा ने कहा की अभिजीत आचार्य उर्फ बाप्पा ने प्रशासन को भी धमकी दी उसने कहा की अगर एक घंटे में गुमटी नहीं हटी तो बम से उड़ा देगे




तबस्सुम आरा ने कहा की ये पश्चिम बंगाल की सारे महिलाओं का असम्मान किया गया है उन्होने कुल्टी थाना प्रभारी से बात करते हुए कहा की अभिजीत आचार्य को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए अगर प्रशासन इस मामले में तत्काल एक्शन नही लेगी तो हम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के पास भी जायेगे प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि वो तत्काल इस मामले में एक्शन लेगे वहीं तबस्सुम आरा ने बताया कि टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ता मोबिन राजा पर भी अभिजीत आचार्य के लोगो ने हमला किया आरा ने कहा की अभिजीत आचार्य से बात करनी तो दूर उनके तरफ देखना भी मैं पसंद नही करती वही इस मामले पर अभिजीत आचार्य ने किसी भी तरह का बयान नही दिया मौके पर मौजूद थे तबस्सुम आरा टीएमसी के वरिष्ठ नेता बच्चू राय अल्पसंख्यक कुल्टी ब्लॉक के अध्यक्ष अमजद अंसारी टीएमसी स्टेट यूथ के नेता बिश्वजीत चटर्जी मोबिन राजा अयाज कादरी के साथ काफी टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे, अभिजीत आचार्या का फोन बंद होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।