लक्ष्मी भंडार के लिए सरकार देगी फॉर्म, मुख्यमंत्री ने फॉर्म बेचनेवालों को चेताया
बंगाल मिरर, कोलकाता : राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को प्रत्येक महीने आर्थिक सहायता देने की योजना लक्ष्मी (लखी) ( Laxmi Bhandar) भंडार एक सितंबर से शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। 16 अगस्त सदुआरे सरकार कैंप शुरू हो रहा है। वहां लखी भंडार का काउंटर रहेगा वहां सरकारी यूनिक आइडी के साथ फार्म दिया जायेगा। वहां सेफॉर्म लेकर उसे भरने के बाद जमा दें। बाहर से कोई फार्म नहीं चलेगा।
सुनने में आ रहा है कि कुछ लोग फार्म बेचकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वह लोच सचेत हो जाये, वरना उनपर कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि किसी तरह के प्रलोभन या बहकावे में न आये। सरकार सीधे आपको सेवा दे रही है। अगर किसी तरह की शिकायत हो तो 1070/ 22143526 नंबर पर सीएमओ में शिकायत करें।