ASANSOL

टाय-टाय फिस्स हुए बीगू ठाकुर, सुबह का भूला शाम को घर लौटा

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल के सक्रिय भाजपा नेता सह  पूर्व पार्षद एवं ओबीसी के जिला अध्यक्ष बीगू ठाकुर टाय-टाय फिस्स हो गए । सोमवार की सुबह पत्रकारों के साथ  बातचीत के दौरान  गीदड़ भभकी देने वाले बिगू ठाकुर को शाम चार बजे भाजपा के जुलूस में देखा गया जबकि सुबह उन्होंने कहा कि आजकल भाजपा में वही नेता रह सकता है जिसके पास गाड़ी बंगले पैसा हो । उन्होंने जैसे साधारण रुतबे वाले नेताओं की भाजपा मे अब कोई इज्जत नहीं रही।

वह सुबह को भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गई, उसमें वह शामिल नहीं हुए। अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर भी शामिल नहीं हुए। लेकिन शाम को वापस लौट आए। भाजपा सूत्रों का कहना था कि कृष्णेन्दु मुखर्जी और जितेंद्र तिवारी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। लेकिन इस बात ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा के अंदर भी दरार बढ़ रही है अब देखना है कि कब तक भाजपा के लोग अपने नेता और कार्यकर्ताओं को रोक पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *