Duare Sarkar कैंप शुरू होते ही उमड़ी भीड़, डीएम ने दौरा कर लिया जायजा
बंगाल मिरर, जामुड़िया : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दुआरे सरकार (Duare Sarkar) का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ। इसके साथ ही महिलाओं को प्रत्येक महीने आर्थिक सहायता देने के लिए लक्ष्मी भंडार योजना की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हुई। आसनसोल नगरनिगम के जामुड़िया बोरो तथा जिले के सभी प्रखंड में कैंप शुरू होने के साथ लोगों की भीड़ उमड़ी। जिला शासक विभु गोयल ने पहले दिन ही विभिन्न इलाके के कैंप का दौरा कर जायजा लिया। लोगों से बात की। डीएम विभु गोयल ने कहा कि दुआरे सरकार कैंप में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है। लक्ष्मी भंडार और स्वास्थ्य साथी पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिले में 304 कैंप आयोजित किये जा रहे हैं।




प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि Duare Sarkar जिले के प्रत्येक पंचायत, नगरनिगम, बीडीओ और एसडीओ कार्यालय में कैंप आयोजित किये जायेंगे। इन कैंप के माध्यम से पुराने सरकारी योजनाओं खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी, शिक्षाश्री, जय जोहार, तपशिली बंधु, कन्याश्री, रूपश्री, ऐक्यश्री, मनरेगा तथा जाति प्रमाणपत्र पर विशेष जोर होगा। इसके साथ ही नई योजनाओं में लक्ष्मी भंडार, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कृषकबंधु(नया), निशुल्क सामाजिक सुरक्षा योजना (पासबुक अपडेट), कृषि जमीन का म्यूटेशन एवं रिकार्ड में छोटी गलतियों का संशोधन, नये बैंक खाता खोलने तथा आधार संबंधित सहायता भी मिलेगी। यहां इन योजनाओं के लिए लाभुक आवेदन कर पायेंगे।