विधायक सह टीएमसी जिलाध्यक्ष ने किया दुआरे सरकार कैंप का दौरा
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालानपुर : पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा दुआरे सरकार सलानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर पंचायत के महाबीर कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय पर दुआरे सरकार शिविर का आयोजन किया गया. लक्ष्मी भंडार परियोजना के लिए हजारों महिलाओं ने फार्म भरे जा रहे हैं. विभिन्न परियोजनाओं के लिए फार्म भरने के लिए उमड़ी भीड़। इस दिन बाराबनी के विधायक और पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय दुआरे सरकार का दौरा करने पहुंचे थे।
बैठक के आम लोगों को इस परियोजना से सहज लाभ हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि बाराबनी ब्लॉक के बाराबनी पंचायत के द्वार पर आज सरकारी कैंप के माध्यम से हजार फार्म का वितरण किया गया. और जिलाध्यक्ष के रूप में विधायक विधान उपाध्याय ने उन पर भरोसा करने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया है.उसी दिन सलामपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एव जिला परिषद पदाधिकारी मोहम्मद अरमान, सालनपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, सालनपुर ब्लॉक पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी घासी करमाकर, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे