खेला होबे समूचे देश में लोकप्रिय : गुप्ता
बंगाल मिरर, रानीगंज : राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर राज्य भर में पिछले दिनों खेला होबे दिवस का पालन किया गया जिसके अंतर्गत रानीगंज की जागरण संस्थान ने गत 15 अगस्त को जिला व्यापी आदिवासी लड़कियों की चार टीमों का का एक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया था और जिस में एक टीम के पुरे सदस्यों को रानीगंज मारवाड़ी महिला समिति की तरफ से जर्सी दो फुटबॉल दिए गए थे।
उसी की कड़ी में शुक्रवार को जागरण संस्था की तरफ से इसके संयुक्त सचिव विनोद गुप्ता, सुब्रतो दास एवं संदीप भालोटिया ने ग्रामीण इलाकों की 4 टीमों को फुटबॉल वितरित किया। श्री गुप्ता ने बताया कि जागरण संस्था समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है एवं इसी की कड़ी में उनके व्यक्तिगत विकास के लिए फुटबॉल का वितरण किया जा रहा है और आने वाले समय में भी जागरण के सदस्य समाज के भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे। पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने पूरे राज्य में एक लाख से ज्यादा फुटबॉल वितरित किए हैं एवं 25000 से ज्यादा क्लबो को ₹15000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है । खेला होबे समूचे देश में लोकप्रिय हो चुका है और पश्चिम बंगाल में इसका उफान चरम पर है।