Raniganj में दो युवकों की मौत से पसरा मातम
बंगाल मिरर, रानीगंज : दो युवकों की मौत से मातम पसर गया। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय रेहान अंसारी और 18 वर्षीय तौसीफ खान के रूप में हुई है। वह दोनों वार्ड 35 के रानीगंज स्थित एक तालाब में नहाने के दौरान डूब गये। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
एसीपी तथागत पांडे ने बताया कि शुक्रवार को में नहाने के दौरान तालाब में दोनों की डूबने से मौत हो गयी। रेहान अंसारी और तौसीफ खान वार्ड 89 में मिर्जा गालिब स्ट्रीट और मजार शरीफ के निकट रहने वाले थे। बताया जाता है कि दोपहर के समय वार्ड नंबर 35 के एक तालाब में नहाने गए थे अचानक दोनों तालाब के पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने कुछ देर बाद उन्हें निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से दो युवकों के घर में तथा इलाके में मातम छाया है