FEATURED

आज रक्षाबंधन के साथ ब्लू मून, जाने क्या होता है Blue Moon

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: सावन मास की पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला पर्व रक्षाबंधन आज रविवार, 22 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस बार पूर्णिमा का चंद्रमा बेहद खास होगा। यह मून नहीं, ब्लू मून (Blue Moon) कहलाएगा। यानि, इस बार ब्लू मून के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।

Blue Moon


तीसरी पूर्णिमा का चांद कहलाता है ब्लू मून


भोपाल की विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी तीन महीने के एक सीजन में चार पूर्णिमा आती हैं, तो इनमें से तीसरी पूर्णिमा का चांद ब्लू मून Blue Moon कहलाता है। रक्षाबंधन पर 22 अगस्त को सावन मास की इस पूर्णिमा का चंद्रमा ब्लू मून होगा। यह स्थिति 18 मई 2019 के बाद अब बनी है।


क्यों कहा जाता है Blue Moon?


सारिका ने बताया कि एक साल में चार सीजन होते हैं और प्रत्येक सीजन तीन माह का होता है। आमतौर पर प्रत्येक सीजन में केवल तीन पूर्णिमा होती है, लेकिन दिन-रात छोटे-बड़े होने के कारण कभी-कभी एक सीजन में चार पूर्णिमा आ जाती है।


उन्होंने बताया कि इस बार 21 जून को सबसे लम्बे दिन की तिथि और दिन रात बराबर होने की तिथि 22 सितम्बर के बीच की अवधि के खगोलीय सीजन में चार पूर्णिमा पड़ रही हैं। इनमें से रक्षाबंधन की पूर्णिमा तीसरी है। सीजन की इस अतिरिक्त तीसरी पूर्णिमा को नीला चांद या ब्लू मून कहा जाता है।


एक महीने में दो बार पूर्णिमा आने पर भी कहते हैं ब्लू मून
सारिका ने बताया कि एक अन्य खगोलीय विचारधारा के अनुसार अगर किसी एक अंग्रेजी महीने में दो पूर्णिमा आ जाती हैं, तो दूसरी पूर्णिमा का चांद ब्लू मून कहलाता है। ऐसा 2020 में हुआ था, जब एक अक्टूबर की पूर्णिमा के बाद 31 अक्टूबर को भी पूर्णिमा आ गई थी।


क्या खास है इस ब्लू मून में


सारिका ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन का पर्व ब्लू मून के साथ मनाया जाएगा। इस पूर्णिमा का चांद भले ही ब्लू मून कहलाएगा, लेकिन यह सामान्य पूर्णिमा की तरह पीलापन लिए हुए दिखाई देगा। (सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गलत तथ्य हो सकते हैं कि आज का चांद नीला दिखेगा)।


19 अगस्त 2024 को होगा अगला ब्लू मून


विज्ञान प्रसारक सारिका ने बताया कि इस बार जब पूर्णिमा का चांद उदित होगा, तो इसके साथ सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह जुपिटर साथ होगा। यह इसके साथ आकाश में बना रहेगा। उन्होंने बताया कि ब्लू मून की पिछली घटना 18 मई 2019 को हुई थी।

अब यह घटना 19 अगस्त 2024 को होगी।
तीन महीने के सीजन में चार पूर्णिमा इस दिन पड़े–
24 जून- पहली पूर्णिमा
24 जुलाई- दूसरी पूर्णिमा
22 अगस्त- तीसरी पूर्णिमा – ब्लू मून Blue Moon
20 सितम्बर- चौथी पूर्णिमा

Input- PBNS

अब जाम छलकाने पर रहेगी पैनी नजर, मधुशाला के चप्पे-चप्पे पर रहेगी सीधी निगरानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *