ASANSOL

ARNI ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया

बंगाल  मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल अस्पताल में कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।   एसोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सेज ऑफ इंडिया ARNI आसनसोल मंडल द्वारा यह आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में बतौर अतिथि रेल मंडल के सीएमएस डॉ. मनोरंजन महता, अंडाल के एमएस डॉ. अजय कुमार , एएनओ ताराहंसदक उपस्थित थे।। उद्घाटन भाषण आसनसोल की सीएनएस अरुणा मुखर्जी ने दिया। इस कार्यक्रम में रेलवे अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, अस्पताल के परिचारकों को कोविड योद्धा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


  कार्यक्रम का संचालन अनिता मुखर्जी, अनिंदिता चटर्जी, जावेद अहमद और अंसिल नज़ीम ने किया।। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोरंजन महता सभी कोरोना योद्धाओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। धन्यवाद ज्ञापन द्वारा कार्यक्रम का समापन  मीना लकड़ा/महासचिव/ARNI आसनसोल द्वारा किया गया। 

Darjeeling Toy Train : फिर पटरियों पर दौड़ रही, डेढ़ साल बाद 

Vistadome ट्रेन सेवा बंगाल एवं असम में आकर्षित करेगी पर्यटकों को, 360 डिग्री दृश्य के साथ यात्रा का रोमांच 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *