SAIL-ISP कर्मियों और परिजनों को कल से लगेगी वैक्सीन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल आईएसपी (SAIL-ISP) कर्मियों के टीकाकरण को लेकर दूसरे चरण का कैंप बर्नपुर स्टेडियम में बुधवार यानि एक सितंबर से सेल आईएसपी के सभी कर्मियों, ठेका कर्मियों और उनके परिजनों का टीकाकरण किया जायेगा। प्रत्येक दिन लगभग एक हजार टीका दिया जायेगा।
सेल के प्रबंधक आशुतोष रंजन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार बर्नपुर स्टेडियम में बुधवार से टीकाकरण किया जायेगा। यहां पहला एवं दूसरा डोज दोनों ही टीका दिया जायेगा। वैक्सीन लेनेवालों को आईएसपी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।नके परिजनों का टीकाकरण किया जायेगा। प्रत्येक दिन लगभग एक हजार टीका दिया जायेगा। इंटक नेता गुरदीप सिंह उर्फ सनी ने कहा कि यूनियन के प्रयास से ही पिछली बार कैंप का आयोजन किया गया था। पहला डोज काफी कर्मियों ने ले लिया है, अब जो बाकी है उन्हें पहला डोज दिया जाएगा जिन्होंने पहला डोज लिया था उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा इसलिए सभी कर्मी से अपील की जाती है कि वह आकर वैक्सीन जरूर ले।