सेंट्रम मॉल में Magiicc hands का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल सृष्टिनगर स्थित सेंट्रम माल में फैमिली ब्यूटी हेयर सलोन मैजिक हैंड्स Magiicc hands का उद्घाटन विधायक सह टीएमसी जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय, उनकी पत्नी सुचिस्मिता उपाध्याय एवं अभिनेत्री सह माडल सायंतनी गुहा ठाकुरता ने मंगलवार शाम किया। अतिथियों ने कहा कि आसनसोलवासियों के लिए यह अच्छी खबर है। यहां के लोगों को बेहतर सेवा मिलेगी। इस मौके पर संजय चटर्जी, नीलांजन आदि मौजूद थे। मैजिक हैंडस का पहला सलोन गैलेक्सी मॉल में खुला था।