Breaking : आसनसोल शहर में कल से ऑटो-टोटो को ऐसा करना पड़ेगा भारी, सुबह 8 से रात 8 तक यहां रहेगी रोक
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट सख्त कदम उठा रही है। वर्षों पहले निर्णय हुआ था कि जीटी रोड पर हट्टन रोड से लेकर नगरनिगम के बीच ऑटो और टोटो का परिचालन नहीं होगा। इसे लेकर अब पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है। पूरे शहर में इसे लेकर माइकिंग कराई गई है।




पुलिस की ओर से माइकिंग की जा रही है कि सुबह 8 से लेकर रात 8 बजे तक हट्टन रोड से नगरनिगम तक जीटी रोड पर किसी भी ऑटो और टोटो का परिचालन नहीं होगा। अगर यहां पर कोई ऑटो या टोटो (आपातकालीन स्थित को छोड़कर) पाया जाता है, उसे जब्त कर कार्रवाई की जायेगी। इसके बाद से ऑटो और टोटो चालकों में खलबली मच गई है।