ASANSOL

एसएफआई कुल्टी लोकल कमेटी सभापति जुनेद खान, सचिव अनिकेत मंडल बने

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी: आज एसएफआई कुल्टी लोकल कमेटी की 14वीं सम्मेलन कुल्टी हिल कॉलोनी स्थित मातृ मेरेज हॉल में हुई। इस मौके पे एस एफ आई कुल्टी लोकाल कमेटी के सभापति प्रणय विकास धारा,पुर्व छात्र नेता टूपाय दत्ता,बबन गांगुली,मिलन चट्टराज को बिदाय दी गयी।कुल 23 सदस्यों की नयी लोकल कमेटी गठन की गयी।

इसी के साथ नये सभापति के रुप में जुनेद खान एवं सचिव के रुप में अनिकेत मंडल को चुना गया।इसी के साथ सहसभापति बिमान भंडारि एवं बच्चू भंडारी,सहसचिव अनिंदीता साहा,ऋत्विक मुखर्जी एवं देवप्रिय नायक को चुना गया साथी सुष्मिता चक्रवर्ती को छात्रा टिम की कनवेनर बनाया गया।इस मौके पे मुख रुप से उपस्थित एस एफ आई पस्चिम बर्धमान जिला कमेटी के सहसभापति उत्सव घोष।

इस मौके पर प्रणय विकास धारा ने कहा आज कुल्टी एस एफ आई कुल 250 छात्रछात्राओं को साथ लेकर काम कर रही संगठन का लक्ष्य होगा अगले दौ वर्ष में इस संख्या को 500 तक ले जाना इसी के साथ उन्होने कहा की कुल्टी कॉलेज प्रणगान में छात्रछात्राओं के समस्यओं को लेकर अन्दोलन करना होगा और केम्पस में गनतंत्र वापस लेकर आने के लिये लड़ाई को जोरदार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *