KULTI-BARAKAR

7 वां गुरबाणी कंठ एवं शुद्ध पाठ मुकाबला पारबेलिया गुरूदारा में हुआ संपन्न

बंगाल मिरर, पारबेलिया : दिनांक 5 सितम्बर श्री गुरूनानक गुरद्वारा पारबेलिआ में गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं गुरू गोविन्द सिंह सटडी सरकल पश्चिम बंगाल के सौजन्य से गुरू ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित स्वर्गवासी बापू निरंजन सिंघ यादगारी गुरबाणी कंठ एवं शुद्ध पाठ मुकाबला करवाया गया। इसमें लगभग 100 प्रतियोगिताओं ने भागीदारी की।


इन प्रतियोगिताओं 5 ग्रूपों में बांटा गया।
4 से 7 वर्ष के ग्रूप में अनारा के हरदीप सिंघ प्रथम स्थान,रानीगंज के शिवाय सिंघ ओबेराय द्वितिय स्थान, बर्नपुर की जसमीत कौर तथा चिनाकुङी के गुरप्रीत सिंघ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
⁰8 से 11 वर्ष के ग्रूप में हरप्रीत कौर चिनाकुङी प्रथम स्थान, नवदीप कौर पारबेलिआ द्वितिय स्थान, प्रभजोत कौर चिनाकुङी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

12 से 15 वर्ष के ग्रूप में पारबेलिआ की अंतरजोत कौर प्रथम स्थान, नियामतपुर की हरलीन कौर द्वितिय स्थान, पारबेलिआ के राजबीर सिंघ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

16 से 20 वर्ष के ग्रूप में कुमारधुबी के हरप्रीत सिंघ प्रथम स्थान, चिनाकुङी की पूजा कौर द्वितिय स्थान, पारबेलिआ की मनप्रीत कौर, बराकर की सिमरन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

20 वर्ष से ऊपर के ग्रूप में बर्नपुर की मनप्रीत कौर प्रथम स्थान,बर्नपुर की जसविंदर कौर
नियामतपुर की रीता कौर दितीय सथा पारबेलिआ की मनजीत कौर चिनाकुङी की रविंदर कौर बराकर की सुरिंदर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रीजनल सचिव गुरविंदर सिंघ,स्त्री विंग की सचिव जसबीर कौर, स्त्री विंग की ऐडशीनल सचिव मनप्रीत कौर, कुमारधुबी युनिट अध्यक्ष हरजीत सिंघ, विधार्थी काऊंसिल के के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंघ ऐडीशनल सचिव करनदीप सिंघ, रंजीत कौर तजिंदर कौर, गुरमेज सिंघ प्रभजोत कौर ने निर्णायक मंडल की भुमिका निभाई।

मंच का संचालन राज्य सचिव जसपाल सिंघ ने किया।
गुरू गोविन्द सिंह सटडी सरकाल पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष एवं सह चेयरमैन गुरद्वारा पारबेलिआ गुरदीप सिंघ पूरबा, पारबेलिआ गुरद्वारा के अध्यक्ष मलकीत सिंघ, गुरू गोविन्द सिंह सटडी सरकाल पश्चिम बंगाल के खजांची हरदीप सिंघ एव॔ वरिष्ठ पत्रकार राजन सिंघ इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *