RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया चैंबर में 640 को वैक्सीन, सुपर स्मेलटर में दिया गया द्वितीय डोज

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया : जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज कार्यालय में आज दो दिवसीय कोविड-१९ के लिए दी जाने वाली वैक्सीन का आखिरी दिन 334 लोगों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लिया। चैम्बर के कार्यवाहक सचिव अजय कुमार खैतान ने बताया कि आसनसोल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने इस शिविर को लगवाने में काफी सहायता की। इस शिविर के प्रथम दिन जामुड़िया के एक नम्बर बोरॉ के प्रशासक दिव्येन्दू भगत ने अपना प्रशासक का पदभार ग्रहण करने के बाद ही शिविर का दौरा किया।

शिविर में व्यवस्था देखकर दिव्येन्दू भगत ने चैम्बर के पदाधिकारियों और सदस्य का धन्यवाद दिया। इस दो दिन के शिविर में कुल 640 लोगो को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई। शिविर का दौरा आसनसोल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डॉक्टर दीपक गांगुली कॉर्डिनेटर जमाल कादरी ने भी किया और व्यवस्था का जायजा लिया। वैक्सीनेटर के रूप में फिरदौसी बेग और स्वस्तिका घोष ने लोगो को वैक्सीन की डोज का टीका लगाया और अपने मृदुल व्यवहार से लोगो का मन मोह लिया। 

जामुड़िया चैम्बर ने जामुड़िया थाना को भी धन्यवाद जताया क्योंकि जामुड़िया थाना प्रभारी संजीव दे ने अपने शिविक वोलियेन्टर के द्वारा बहुत ही सुंदर व्यवस्था की हुई थी। शिविर में चैम्बर अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, नवनिर्वाचित सचिव प्रदीप डोकानिया, कार्यवाहक सचिव अजय कुमार खैतान, पूर्व अध्यक्ष सुचित्रो बनर्जी, उपाध्यक्ष महेश सांवरिया, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष संदीप खैतान, मिर आज़म खान, सांवरमल मेगोतिया, महेश मेगोतिया, अशोक सुल्तानिया, पुरुषोत्तम नाड आदि की उपस्थिति और महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जामुड़िया औधोगिक क्षेत्र के इकडा स्तिथ सुपर स्मेल्टर कारखाना प्रबंधन द्वारा कारखाना में काम करने वाले अपने श्रमिको की सुरक्षा को लेकर तीन माह पूर्व कोविडसिलड का पहला डोज दिया गया था।वही मंगलवार को इकड़ा स्थित सुपर स्मेल्टर करखाना में दो हजार लोगों को कोविडसिलड भेक्सिन का दुसरा डोज दिया गया।वही वैक्सीन पाकर श्रमिको में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।इस मौके पर करखाना प्रबंधक दिलीप अग्रवाल ने कहा कि यहाँ पर कार्य करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा को देखते हुए सुपर स्मेलटरस करखाना अपने खर्चा पर निशुल्क भेक्सिन देने का कार्य कर रही है।उन्होंने कहा की सुपर स्मेल्टर कारखाना हमेशा ही अपने श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर सचेत रहती है।वही आने वाले समय में कारखाना की ओर से और भी समाजकमूलक कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर कारखाना प्रबंधन के अरूण तुसियान,एसके शर्मा,एके वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *