ASANSOL

बालू संकट का समाधान जल्द, डीएम ने व्यवसायियों को दिया आश्वासन

बंगाल मिरर, आसनसोल : बालू संकट के कारण पश्चिम बर्द्धमान जिले में ही हजारों लोग बेरोजगार हैं, वहीं रोजाना करोड़ों का कारोबार ठप है । सरकार द्वारा बालू उठाव को लेकर कोई सटीक नीति न होने के कारण विगत कई वर्षों से जारी समस्या ने बीते कुछ दिनों से की गई कार्रवाई के कारण विकराल रूप ले लिया है। वहीं शिल्पांचल में बालू की कालाबाजारी की जा रही है। दो हजार रुपये ट्रैक्टर बिकने वाली बालू नौ हजार रुपये ट्रैक्टर बिक रही है।

पश्चिम बर्द्धमान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज तथा क्रेडाई पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल  जिला शासक एस अरुण प्रसाद से मिला। इस दौरान विस्तार से बालू संकट को लेकर चर्चा हुई। जिला शासक ने आश्वास्त किया कि जल्द ही बालू संकट का समाधान होगा।अगले सप्ताह ही सरकार नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इस दौरान पीबीएफटीआई अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, क्रेडाई  के बिनोद गुप्ता, हरिनारायण अग्रवाल आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि बालू संकट को लेकर सबसे पहले पीबीएफटीआई ने ही सीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। 

Asansol में हाई वोल्टेज ड्रामा, सोशल मीडिया पर प्यार, राजस्थान से प्रेमिका भाग कर आई, बनी मुसीबत, पुलिस भी हुई परेशान


WhatsApp view once फीचर का अपडेट Android यूजर्स को , एक बार देखने के बाद मैसेज गायब हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *