Agri Marketing लाइसेंस सभी को लेना होगा, टैक्स बने या न बने : दिलीप मंडल
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 8सितम्बर छ एक प्रतिशत भी टैक्स नही रहने पर भी एग्रीकल्चर लाइसेंस लेना पड़ेगा उक्त बातें पश्चिम बर्दवान जिले के एग्रीकल्चर मार्केटिंग विभाग के सचिव दिलीप मंडल बराकर चेम्र्स ऑफ कॉमर्स के कार्यकाल में व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे उन्होने कहाकी यदि किसी प्रकार की असुविधा होती है सीधा संपर्क करे उन्होंने कहा कि उक्त जिला ओधोगिक नगरी जिस मद में टेक्स है वह देना ही पडेगा
उन्होंने कहा कि1970 में उक्त नियम बना है और जिसमे टेक्स है रिटर्न्स 15 दिनों में देना है और जिनमें टेक्स नही है उन्हें रिटर्न नही देना है उन्होंने कहा कि 2017 में में अधिसूचना जारी उक्त जिले मे हुआ है और नियम के अनुसार 6 माह के अंदर ही आप सभी को लाइसेंस लेना चाहिए था लेकिन सरकार की कानून को मानते हुये लाइसेंस इस अवसर पर एग्रीकल्चर मार्केटिंग बिभाग के अधिकारी सौगत राय नेटेक्स की सूची उपस्थित लोगों के बीच देते टैक्स की जानकारी दिए
इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष शिबकुमार अग्रवाल ने कहा कि टैक्स से ही देश की विकास होता है यदि सरकार के कोई भी विभाग उन्हे पत्र देते है तो हमे व्यापारियो की मीटिंग करना जिम्मेदारी होता है उन्होंने कहा किो देश की प्रगति मेंबिज़नेसमैन की अहम भूमिका रहता है इसके पूर्व श्री मंडल को चेम्र्स की और से कालो चौधरी ने बुके देकर सम्मनित किए श्री मंडल ने कोबिड 19 में बराकर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा लोगो को कि गयी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन सचीब किशन दुधानी ने किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष बालमुकुंद अग्रवाल मिठू माधोगडिया, सिताराम बर्णवाल बिनोद अग्रवाल सुभाष जालान दिलीप केड़िया