ASANSOLBusiness

लूटकांड के बाद सुरक्षा को लेकर चैंबर सचिव ने CP  को दिये सुझाव

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कामर्स ने गोल्ड लोन कंपनी लूटकांड के बाद सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार को कुछ सुझाव दिये हैं। चैंबर सचिव शंभूनाथ झा ने पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र एवं संदेश में कहा कि सर्वप्रथम आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के तरफ से आसनसोल में आपका स्वागत करतें हैं । दुर्भाग्यवश अभी कई दिनों में कुछ अपराधिक घटनाओं के हो जाने से व्यवसायियों में एक भय का माहौल बन गया है । जरूरत है उनके भय को दुर करने का । निम्नलिखित कुछ point हैं जिस पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है ।

1. Police Petroling गाड़ी में सायरन की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए । इससे अपराधी आतंकित रहतें हैं । 2.बाजार एवं बैंक क्षेत्र में कम से कम दो petroling गाड़ी हमेशा घुमते रहना चाहिए । जिससे अपराधियों में डर बना रहेगा । 3.अब से प्रत्येक financial Company को अपनी security व्यवस्था को दिखला कर Police Administration से clearance certificate लेना अनिवार्य होना चाहिए । अन्यथा उन्हें Trade Licence नहीं दिया जाना चाहिए।4. हमलोग चाहतें हैं कि आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स में Police Administration के तरफ से बैंक एवंं सोने के दुकानदारों को बुलाकर एक Safety Awareness programme किया जाये । जिससे लापरवाही करने वालों पर अंकुश लगने की सम्भावना बढ़ जायेगी ।

जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 

Breaking : Asansol के होटल में  जुआ अड्डा से 18 गिरफ्तार, एक लाख से अधिक बरामद, झारखंड के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *