ASANSOL

अज्ञात बुखार को लेकर मंडल रेल अस्पताल भी अलर्ट

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : अज्ञात बुखार को लेकर मंडल रेल स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल के एडिशनल चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ वीके चौबे ने बताया कि हम लोगों के पास में जानकारी है कि इस समय अज्ञात बुखार से बच्चे पीड़ित हो रहे हैं पीड़ित लगभग सैकड़ों बच्चे का इलाज चल रहा है जिला में इसी को मद्देनजर रखते हुए आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल हो गए सतर्क डॉक्टर चौबे ने बताया कि अभी तक हमारे मंडल रेल हॉस्पिटल में ऐसा कोई भी बच्चा भर्ती नहीं हुआ है

मंडल रेल हॉस्पिटल

इसको लेकर हम लोगों ने हॉस्पिटल में दो चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर है उन लोगों से हम लोगों ने बैठकर बातचीत की है इस प्रकार का कोई भी अगर बच्चा बीमार आता है तो उसकी इलाज के लिए सभी उपकरण तैयार है बताया कि पीकू यूनिट वार्ड भी हम लोग तैयार कर लिए हैं बेड की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है रक्त जांच करने के लिए कोलकाता में भी हम लोगों ने बात की है अगर वहां पर अब जांच की रिपोर्ट नहीं है तो हम लोग पुणे भी भेजेंगे बच्चों के रक्त जांच के लिए इलाज के लिए पूरा दवाइयों का व्यवस्था है उनकी देखरेख की व्यवस्था और चाइल्ड स्पेशल mask भी हम लोग रखे हैं ऑक्सीजन की भी देख रेक किया जा रहा है या एक वायरल फीवर है इस फीवर में रक्त जांच करना अवश्य है और उन्होंने बताया कि मौसम अचानक बदलने से इस तरह के समस्या होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *