बोरो 10 में सैनिटेशन कार्य की होगी डिजिटल निगरानी
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम के बोरो संख्या दस के प्रभारी बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कुंडू ने गुरुवार को कुल्टी बोरो कार्यालय में सैनिटेशन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि सैनिटेशन का काम बेहतर ढंग से करें। उन्होंने कर्मियों और सुपरवाइजरों के लिए दो अलग-अलग व्हाटसएप ग्रुप बनाये हैं। एक में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों तथा एक में सैनिटेशन कार्य की पल-पल की जानकारी अपडेट करने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सब समय फील्ड में जाकर निरीक्षण करना संभव नहीं होता है। तो आनलाइन वीडियो काल कर वह देखेंगे कि कर्मी सही से काम कर रहे है या नहीं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अगर किसी तरह की समस्या होती है, तो वह निगम कार्यालय में शिकायत करें। कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।