आनलाइन गेम के चक्कर में छात्र ने की आत्महत्या, परिवार सदमे में
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : आनलाइन गेम खेलने से मना करने पर छात्र ने आवेश मेंआकरआत्महत्या कर ली। रविवार को दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में मृत छात्र राश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। दसवीं कक्षा के छात्र राश के पिता ट्रक ड्राइवर हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद पिता ने किसी तरह अपने बेटे को एक निजी स्कूल में भर्ती किया था। आनलाइन क्लास के लिए मोबाइल दिया था। वहीं परीक्षा को देखते हुए जब मां ने जब बेटे को मोबाइल छोड़ने के लिए कहा तो उसने कमरे दरवाजा बंद कर लिया। घटना की जानकारी देते हुए मां ने कहा कि काफी देर तक बुलाने के बाद भी उसने आवाज नहीं खोला। जैसे ही दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो देखा बेटे का शव फंदे से लटका है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210919-WA0079-500x230.jpg)
यह दृश्य देखकर पूरा परिवार फूट-फूट कर रोने लगा। बार-बार ऑनलाइन मोबाइल गेम्स के कारण एक के बाद एक किशोरों की मौत ने चिंता में डाल दिया है। घटना से पुरे इलाके मे शोक की लहर दौड़ गई है। मृत छात्र राश के घर के बाहर जुटे लोगों का कहना था कि कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही तो मोबाइल की आवश्यकता है। आनलाइन गेम्स के कारण कई गोद उजड़ चुके हैं । वहीं राश की बहन नेहा ने कहा कि इससे पहले भी जब मां राश को डांटती थीं तो वह ऐसे ही खुद को कमरे में बंद कर लेता था लेकिन एक दो घंटे बाद खुद ही बाहर आ जाता था । आज जब वह नहीं निकला तो मां ने दरवाजे को धक्का दिया । दरवाजे की कुंडी खुल गई । अंदर जाकर देखा तो राश का शव लटक रहा था । वहीं बच्चे की दादी ने रोते बिलखते हुए ऑनलाइन गेम्स को उनके पोते की मौत का कारण बताया।